सिर से कमर तक अचानक चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली के कारण और घरेलू उपचार

चींटी जैसे काटने वाली भयंकर खुजली
त्वचा की ड्राईनेस से चींटी जैसे काटने वाली भयंकर खुजली होती हैं। (चित्र:-पिक्सेल्स)

जब भी हम धुप में निकलते है या फिर हम धूप सेखते है तो बहुत देर तक धुप में बैठे रहने से अचानक शरीर में सिर से कमर तक तेज़ खुजली सा महसूस होता हैं।

और कभी-कभी कुछ काम करते समय भी अचानक से चींटी जैसे काटने वाली भयंकर खुजली होती हैं और खुजली भी ऐसी की कहा-कहा खुजाये कुछ समज नहीं आता है।

और ये रात को सोते समय भी होती है जैसे ही हम अपने कपड़े उतारते है तो थोड़ी ठंडक सी महसूस होती है जिससे वो खुजली शांत हो जाती है और थोड़ी देर बाद फिर से वही चींटी जैसी काटने वाली तेज़ खुजली शुरू हो जाती हैं।

चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली के कारण:-

1. तनाव:- घर से निलकने के बाद अचानक धुप में आने से सिर में बहुत तेज़ खुजली होनी शुरू हो जाती हैं, और ये खुजली इतनी भयंकर और पूरे सिर और कमर में होती है, जिसे गुस्सा भी आता है और जो तनाव का कारण बनती है

तनाव आपकी शरीर और त्वचा पे गहरा असर डालता है।
तनाव आपकी शरीर और त्वचा पे गहरा असर डालता है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

2. (ड्राई स्किन) सूखापन:- त्वचा की ड्राईनेस या सूखापन से आपके शरीर में चींटी जैसी काटने वाली भयानक तेज़ खुजली होने का कारण हो सकती है जिसे त्वचा का फ्लेम (Flakes) या त्वचा के छालों के रूप में पाया जाता है।

3. त्वचा के रोग:- कुछ त्वचा के रोग होने से भी अचानक बहुत तेज़ खुजली होती है जैसे (सोरायसिस) सोरायसिस एक त्वचा का रोग है जो त्वचा की ऊपरी परत में बहुत तेजी से बढ़ती है। जिस कारण बहुत तेज़ खुजली होती है।

4. तापमान का बदलाव:- कई बार तापमान के बदलने के कारण भी शरीर में सिर से कमर तक खुजली होने का कारण बन जाता है।

5. गर्म पानी:- ज्यादा गर्म पानी करके नहाने से हमारी शरीर की त्वचा में तेल और नमी की कमी हो जाती है जिस से हमारी स्किन ड्राई या (फट) जाती है जिस कारण से शरीर में चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली होती हैं।

6. त्वचा एलर्जी:- जब हम अपने खाने में कुछ नए आहार को जोड़ते है या फिर धूल, केमिकल्स हमारे शरीर में लगते है तो उस से हमे एलर्जी होती है जिस कारण से हमे खुजली महसूस होती है।

कुछ केमिकल की वजह से आपकी त्वचा पे एलर्जी होती है।
ख़राब खाना और कुछ केमिकल की वजह से आपकी त्वचा पे एलर्जी होती है। (चित्र:-फ्रीपिक)

7. (डेंड्रफ) रूसी :- डैंड्रफ के वजह से त्वचा में सूखापन और अलर्जी होती है जिस कारण से सिर में बहुत भयानक खुजली होती है।

डैंड्रफ के वजह से त्वचा में सूखापन और अलर्जी होती है
सिर पे रुसी और सूखेपन से बहुत तेज़ खुजली होती है। (चित्र:-फ्रीपिक)

8. (एक्जेमा) चर्मरोग :- एक्जेमा एक तरह का चर्मरोग है और ये त्वचा में सूखापन, खुजली और जलन पैदा करता है, जो सिर और शरीर की त्वचा में होने वाला रोग है जिस कारण से सिर से पैर तक खुजली होती है।

9. (इन्फेक्शन) संक्रमण:- कभी-कभी त्वचा पे इन्फेक्शन होने के कारण से भी खुजली हो जाती है, जैसे की फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन।

10. बिना दानो वाली खुजली:- कभी-कभी हमारे त्वचा में बिना दाने वाली खुजली होना भी एक कारण हैं, ऐसे में नाखून से बिलकुल न खुजाएं। इस प्रकार की खुजली धूल-मिटी, गर्म कपड़े से और तेज़ धुप में बहुत देर तक बैठे रहने से होती है।

बिना दाने वाली खुजली होना भी एक कारण हैं।
बिना दाने वाली खुजली भी बहुत परेशान कर सकती है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

11. पानी की कमी:- कभी-कभी रात को भी अचानक तेज़ चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली होती है जिससे तनाव, गुस्सा बढ़ जाता है और रोना भी आ जाता है।

जिससे लगातार सिर से कमर तक अलग-अलग अंगो में खुजली होती रहती है और ऐसे में त्वचा में तापमान बढ़ने की वृद्धि की कमी व रात में पानी की कमी के कारण भी हो सकती है।

तेज़ चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली  पानी की कमी के कारण भी हो सकती है।
पानी को अच्छे तरीके से पीने से त्वचा की नमी बनी रहती है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली के उपाए

1. तेल की मालिस:- अक्सर गर्म पानी से नहाने के बाद हमारी त्वचा ड्राई या सुखी हो जाती है और शरीर की नमी भी खत्म हो जाती हैं, जिस की वजह से हमारी त्वचा (ड्राई) या फट जाती है।

ऐसे में आप जब भी नहाए तो नहाने के बाद सिर और पूरे शरीर में तेल की अच्छे से मालिस करें आप उसके बाद महसूस करेंगे की आप को चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली नहीं होगी और आप को बहुत आराम मिलेंगा।

2. (ड्राईस्किन) सुखी त्वचा के लिए मोस्ट्यूराइजर:- अच्छी और सुखी त्वचा को नरम रखने के लिए आपको अपनी त्वचा पर मोस्ट्युराइजर को हर दिन लगाना चाइये।

और साथ ही साथ यह त्वचा को हाइड्रेट भी करता है (hydrate) यानी शरीर में पानी की मात्रा को बनाए रखना। जिसे अचानकर चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली होने की सम्भावना को कम करने में मदद करता है।

अच्छी और सुखी त्वचा को नरम रखने के लिए आपको अपनी त्वचा पर मोस्ट्युराइजर को हर दिन लगाना चाइये।
मोस्ट्युराइजर से (डॉयनेस) सुखी त्वचा का होना ख़त्म हो जाता है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

3. अच्छा खाना :- अक्सर आपने सुना या खुद देखा होगा डॉक्टर हमे क्यों मना करते कि ज्यादा मसाले वाली चीजें नहीं खानी चाइए, वैसे ज्यादा मसाले वाली चीज़े बहुत सी बीमारियों के लिए मना किया जाता है।

जिसमे अचानक भयंकर होने वाली तेज खुजली भी शामिल है। अपने खाने में ठंडी चीज़े ले फल, सब्जियां, जुश पिए ये आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने में आपकी मदद करेगा।

अपने खाने में ठंडी चीज़े ले फल, सब्जियां, जुश पिए ये आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाये रखने में आपकी मदद करेगा।
ज्यादा मसालेदार खाना खाने से त्वचा का स्वास्थ खराब होता है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

4. खूब सारा पानी:- पानी किसी एक बीमारी के लिए नहीं है बल्कि इतनी बीमारियों के तोड़ के लिए पानी का महत्व हैं।

जिसमे चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली भी पानी के रोज पीने से आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है साथ ही साथ त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।

5. चाय और कॉफ़ी:- चाय और कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, चाय और कॉफ़ी बहुत ज्यादा पीने से आपकी त्वचा की नमी खो जाती है और त्वचा में सूखापन भी आ जाता है।

और आपके शरीर में गर्मी भी बढ़ जाती है जिससे आपको तेज खुजली भी मसहूस होने लगती है इसलिए चाय और कॉफ़ी के जगह आप जुश या फिर फल का सेवन भी कर सकते है ये आपके शरीर और आपकी त्वचा की सेहत के लिए बहुत लाभकारी होगा।

चाय और कॉफ़ी अधिक मात्रा में लेने से चींटी जैसी काटने वाली भयंकर खुजली होती है।
चाय और कॉफ़ी में कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। (चित्र:-पिक्सेल्स)

6. (ऑयली) तली हुई चीज़े:- आजकल लोग बाहर का तला और भुना हुआ खाना खाते हैं ज्यादा तला और भुना खाना त्वचा के रक्त संचार को अधिक बड़ा देता है।

जिससे शरीर की त्वचा में चींटी जैसी भयानक खुजली बढ़ जाती है इसलिए अपने खाने को सादा और सिंपल रखे ताकि आपकी त्वचा का रक्त संचार निंयत्रित रहें और आपकी होने वाली तेज़ खुजली भी शांत रहें।

शरीर की त्वचा में चींटी जैसी भयानक खुजली बढ़ने का मुख्य कारण ज्यादा तला और भूना खाना
ज्यादा तला और भूना खाना बिलकुल बंद करें, इससे आपकी तेज खुजली बंद हो जाएगी। (चित्र:-पिक्सेल्स)

7. अच्छी नींद:- अच्छी नींद आपके शरीर और त्वचा के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अच्छी और पर्याप्त नींद लेने से शरीर और त्वचा को आराम मिलता हैं जो की चींटी जैसी काटने वाली भयानक खुजली होने को रोकता और अच्छी नींद खुजली को कम करने में बहुत अधिक मदद भी करेगा।

“बहुत तेज़ और गंभीर खुजली जो घरेलू उपचार से दूर नहीं होती है। तो इन्हें हल्के में ना ले और किसी अच्छे से डॉक्टर की सलाह जरूर ले”।

Leave a comment